नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. प्रणब मुखर्जी के निधन पर पर दुख व्यक्त किया है, साथ ही उनके लोक हित के कार्यों की सराहना की। वहीं डॉ. मुखर्जी के निधन से देश में शोक की लहर है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वर्गवास के बारे में सुनकर हृदय को आघात पहुंचा। उनका देहावसान एक युग की समाप्ति है। डॉ. मुखर्जी के परिवार, मित्र-जनों और सभी देशवासियों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं।
उन्होंने आगे लिखा, असाधारण विवेक के धनी, भारत रत्न मुखर्जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम था। 5 दशक के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में वो उच्च पदों पर आसीन रहते हुए भी सदैव जमीन से जुड़े रहे। अपने सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे भी सर्वप्रिय थे।
गौरतलब है पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी का आज देर शाम निधन हो गया। वहीं करीब 20 दिन पहले डॉक्टरों ने उनकी ब्रेन सर्जरी की थी। इसके साथ ही वो कोरोना से भी संक्रमित हो गए थे। ऑपरेशन के बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
No comments found. Be a first comment here!