बार्सिलोना, 27 अगस्त (वीएनआई)| स्पेन के बार्सिलोना में आतंकवाद के खिलाफ आज हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। बार्सिलोना और कैम्ब्रिल्स में दोहरे आतंकवादी हमले के बाद यह प्रदर्शन हुए थे। इन हमलों में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक घायल हो गए थे।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, नागरिक समाज, अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों, स्थानीय एवं राष्ट्रीय पुलिस सहित आपातकाल सेवाओं के सदस्यों ने इन प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। बार्सिलोना के लास रैमब्लास में हुए हमले में तेज रफ्तार वैन ने 13 लोगों को कुचल दिया था और 100 से अधिक घायल हो गए थे।
इन प्रदर्शनों में स्पेन के नरेश फेलिप छठम, प्रधानमंत्री मैरियानो रजॉय, उपप्रधानमंत्री सोराया सेन्ज डे सांतामारिया, रक्षा मंत्री मारिया डोलोरेस डी कोस्पेडल और कैटालन प्रशासन भी हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रदर्शन जारडिनेट्स डी ग्रैसिया में स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे शुरू हुए।
No comments found. Be a first comment here!