सागर, 11 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार देर शाम मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए। मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार ने दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
पुलिस से आज मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम को मजदूर परासिया गांव से मजदूरी करके पिठोरिया अपने घरों को लौट रहे थे कि तभी वाहन चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर-ट्रॉली बांदरी थाने के सेमरा गांव के पास पलट गई। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर और एक महिला की इलाज के दौरान चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने पर परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों की हालत की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का ऐलान किया। पुलिस के मुताबिक, हादसे में चार महिलाओं प्रभा, चंद्रवती, दीक्षा और देववती की मौत हुई है, जो आदिवासी वर्ग से संबंध रखती हैं। वहीं हादसे में घायल हुए 20 मजदूरों का इलाज चल रहा है। इनमें आठ की हालत गंभीर है।
No comments found. Be a first comment here!