टोक्यो, 7 नवंबर (वीएनआई)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज पांच एशियाई देशों की अपनी यात्रा के दूसरे पड़ाव दक्षिण कोरिया के लिए जापान से रवाना हो गए।
डोनाल्ड ट्रंप इस दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम पर चर्चा के लिए दक्षिण कोरिया के अपने समकक्ष मून जे इन से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने इस साल कई सिलसिलेवार परमाणु परीक्षण किए हैं, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है।
ट्रंप के एयरफोर्स वन विमान ने टोक्यो के पास योकोटा यूएस एयरबेस से सुबह लगभग 10 बजे उड़ान भरी। उनका विमान सियोल के पश्चिम में ओसान यूएस एयरबेस पर उतरेगा। इस दौरान ट्रंप वहां तैनात अमेरिकी जवानों के साथ लंच करेंगे। ट्रंप ने सोमवार को टोक्यो में उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों की महत्वाकांक्षा के संदर्भ में कहा था कि धैर्य का समय खत्म हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!