नई दिल्ली, 27 मार्च, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के छोटे भाई और मशहूर चित्रकार सतीश गुजराल का 94 साल की उम्र में निधन हो गया।
सतीश गुजराल का जन्म 25 दिसंबर 1925 को ब्रिटिश इंडिया के झेलम में हुआ था, जोकि अब पाकिस्तान में है। उन्होंने पाकिस्तान के मेयो स्कूल ऑफ आर्ट से पढ़ाई की थी। सतीश गुजराल चित्रकार के साथ बेहतरीन मूर्तिकार, लेखक और वास्तुकार भी थे। कला के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए सरकार ने उन्हें 1999 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। वह तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके हैं। दो बार उन्हें चित्रकारी और एक बार मूर्तिकला के लिए राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जा चुका है।
No comments found. Be a first comment here!