मनीला, 5 अप्रैल (वीएनआई)| फिलीपींस के पूर्वी तट पर आज 5.9 रिक्टर पैमाने पर तेज भूकंप के झटके दर्ज हुए।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप का अवकेंद्र (भूकंप की उतपत्ति का स्थान) 64 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। यूएसजीएस ने यह भी बताया कि भूकंप का अधिकेंद्र तटीय शहर टेरेगोना से 47 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था।
फिलीपींस की भूकंप निगरानी एंजेसी एचआईवीओएलसीएस ने कहा कि भूकंप से किसी के हताहत होने की आशंका नहीं है हालांकि आफ्टर शॉक्स (भूकंप के बाद के हल्के झटके) दर्ज किए जा सकते हैं। प्रशांत की सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
No comments found. Be a first comment here!