नई दिल्ली,14 अप्रेल(अनुपमाजैन/वीएनआई) राजस्थान के कोटा शहर से जल्द ही नियमित हवाई सेवा शुरू किये जाने की संभावना है.
केन्द्रीय पर्यटन एवं नागर विमानन राज्यमंत्राी डॉ. महेश शर्मा ने जल्द ही कोटा में नियमित हवाई सेवा शुरू करने तथा कोटा हवाई अड्डे का विकास करनेका आश्वासन दिया है। राजस्थान सूचना केन्द्र के अनुसार डॉ. शर्मा ने राजधानी में नागर विमानन मंत्रालय में आयोजित बैठक में कोटा के सांसद श्री ओम बिरला तथा नागर विमानन मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार के सम्बंधित अधिकारियों के साथ हवाई सेवाओं को शुरू करने में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा के दौरान यह आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि केन्द सरकार जल्द ही देश में हवाई सेवाओं से सम्बंधित नीति लागू करने वाली है। इसमें अतंरराज्यीय हवाई सेवाओं के विकास पर जोर दिया जाएगा तथा विभिन्न राज्यों के ऐसे शहर जहां हवाई सेवाओं की शुरूआत की जाएगी, विमान केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से उड़ेंगे, उन शहरों में हवाई टिकटों में केन्द्र की 80 प्रतिशत एवं राज्य की 20 प्रतिशत की साझेदारी से सब्सिडी दिया जाना प्रस्तावित है। नागर विमानन सचिव ने भी कोटा में हवाई सेवाओं को शुरू करने की सहमति जताई है। वर्ष 1995 में कोटा में नियमित हवाई सेवा थी, वर्तमान में भी विभिन्न वीआईपी, चार्टर विमानों सहित एयर एम्बुलेंस की लैंडिग आवश्यकतानुसार उक्त हवाई अड्डे पर की जाती है।
बैठक में श्री ओम बिरला ने कहा है कि कोटा देश में औद्योगिक, शैक्षणिक नगरी के रूप में पहचान रखता है तथा यहां पर्यटन की भी अपार सम्भावनाएं हैं। हवाई सेवाओं के प्रारम्भ होने से न केवल कोटा सम्भाग के कोटा, बंूदी, बारां तथा झालावाड के वांिशंदों को लाभ मिलेगा वरन् मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के निवासी भी लाभान्वित होंगे। साथ ही साथ कोटा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के परिजन भी हवाई सेवाओं के शुरू होने पर आपातकालीन परिस्थितियों में शीघ्रातिशीघ्र मुलाकात कर सकेंगे।
बैठक में नागर विमानन मंत्रालय के सचिव, संयुक्त सचिव, नागर विमानन महानिदेशक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन विभाग), नागर विमानन निदेशक, कोटा यूआईटी सचिव और कोटा कलेक्टर आदि मौजूद थे।वी एन आई