मुंबई, 01 अगस्त, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने आज मौद्रिक नीति की समीक्षा की। इस बैठक में नई रेपो रेट का ऐलान करते हुए आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
रेपो रेट बढ़ने से होम लोन और ऑटो लोन की ईएमआई बढ़ सकती है। बैठक में रिवर्स रिपो रेट को बढ़ाकर 6.25% और मार्जिनल स्टैंडिंग फसिलिटी रेट एवं बैंक रेट को 6.75% करने का फैसला किया है। खुदरा महंगाई दर के मई में चार महीने के ऊपरी स्तर 4.87 फीसदी पर पहुंचने के बाद आरबीआई अगस्त में अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट बढ़ाया है। पिछली समीक्षा बैठक में भी रेपो रेट 0.25% बढ़ाई गई थी। साढ़े चार साल बाद इस दर में इजाफा किया गया था।
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि साल 2018-19 में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.4% रहने का अनुमान, वहीं 2019-20 के पहले क्वॉर्टर में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.5% रहने का अनुमान है। वहीं, जुलाई-सितंबर के बीच महंगाई दर 4.2 फीसदी रहने का अनुमान है।
No comments found. Be a first comment here!