नई दिल्ली, 27 अगस्त, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा केंद्र सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए की मदद देने के ऐलान के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को समझ नहीं आ रहा है कि देश चौपट अर्थव्यवस्था को कैसे पटरी पर लाया जाए। रिजर्व बैंक से चोरी काम नहीं आएगी, यह चोरी ऐसी है जैसे किसी मेडिकल स्टोर से बैंडएड लेकर बंदूक से लगी चोट पर लगाना। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपए सरकार को हस्तांतरित करने का सोमवार को फैसला लिया है।
कांग्रेस पार्टी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 1.76 लाख करोड़ रुपए आरबीआई सरकार को देगी, यह ठीक उतनी ही राशि है जोकि 2019 के बजट से लापता है। आखिर यह पैसा कहां खर्च किया गया। आखिर यह पैसा बजट से लापता क्यों है, इस तरह से आरबीआई को लूटने से डूबती अर्थव्यवस्था आने वाले दिनों में और खराब होगी और बैंकों की क्रेडिट रेटिंग गिरेगी। गौरतलब है यूपीए सरकार के समय 2009 में आरबीआई ने 25000 करोड़ रुपए सरकार को दिए थे।
No comments found. Be a first comment here!