नई दिल्ली, 06 मार्च, (वीएनआई) यस बैंक संकट पर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यस बैंक पर निर्णय 'बड़े स्तर' पर लिया गया है, व्यक्तिगत इकाई स्तर पर नहीं।
शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी समस्या का बाजार आधारित समाधान, बैंक द्वारा निर्धारित, निवेशक द्वारा निर्धारित समस्या का समाधान हमेशा बेहतर होता है। आपको बैंक को समय देना होता है, प्रबंधन को उचित कदम उठाने की कोशिश करनी होती है। उन्होंने कहा कि बैंक को रिकवर होने के लिए वक्त दिया गया था।
शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि आरबीआई ने तब हस्तक्षेप किया जब हमने पाया कि यह सब नाकाफी साबित हो रहा था। उन्होंने कहा कि हमने जो 30 दिन दिए हैं, वह आउटर लिमिट है, बैंक को रिवाइव करने के लिए आरबीआई की ओर से बहुत तेजी से एक्शन लिए जा रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि डिपॉजिटर्स के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। गौरतलब है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने संकट का सामना कर रहे यस बैंक पर कड़ी पाबंदियां लगा दी हैं। आरबीआई ने यस बैंक ग्राहकों के लिए निकासी सीमा 50 हजार रुपए तय कर दी है।
No comments found. Be a first comment here!