कांडला पोर्ट 22 मई (वीएनआई )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कच्छ के कांडला में अपने संबोधन में कहा कि दक्षता और पारदर्शिता आर्थिक विकास के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. आर्थिक विकास के लिए आधारभूत ढांचा जरूरी है
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जल्द ही कांडला पोर्ट ईरान के चाबहार पोर्ट से जुड़ेगा. गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कांडला में जनसभा को संबोधित करते हुए ये ्घोषणा की.
जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि व्यापार के लिए देश को अच्छे बंदरगाह चाहिए, कांडला पोर्ट ने एशिया में जगह बनाई है. इस मौके पर उन्होंने कहा,कांडला लघु भारत है '2022 में भारत की आजादी के 75 साल हो रहे हैं। मैं आज जब कंडला की धरती पर आया हूं, कंडला के लोगों को, कच्छ के लोगों को, गुजरात के लोगों को, भारत के लोगों को बार-बार यह कहना चाहूंगा कि इस अवसर पर हम देश के उन वीर सपूतों को याद करें जिनकी बदौलत यह आजादी हमें मिली है। ये 75 साल 2022 में हम कैसे मनाएंगे? एक नागरिक के नाते हम भी तो यह संकल्प करें कि अगर आजादी की लड़ाई में शामिल होने का हमें मौका नहीं मिला तो क्या हुआ, हम आज भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए कुछ सकारात्मक करेंगे। पंचायत से लेकर राज्य सरकार तक हर कोई अपनेआप को संकल्पबद्ध करे।'
पीएम मोदी कहा कि दक्षता और पारदर्शिता आर्थिक विकास के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. आर्थिक विकास के लिए बुनियादी ढांचा जरूरी है.
इससे पूर्व पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि कच्छ की मेरे दिल में बेहद खास जगह है. यह शानदार लोगों और लचीलेपन की उल्लेखनीय भावना से युक्त है.
उन्होंने कहा कि 2001 के भूकंप की वजह से अविश्वसनीय तबाही झेलने के बाद कच्छ आज भारत के सबसे तेजी से बढ़ते जिलों के तौर पर जाना जाता है.
कांडला पोर्ट के विकास के लिए मोदी ने 993 करोड़ रुपये के 6 प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास रखा।इससे पहले पीएम ने कांडला में एक रोड शो भी किया