अनंतनाग, 17 जून, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी हैं। इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है, वहीं इस मुठभेड़ में बीएसएफ के एक जवान के घायल होने की जानकारी है।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में अकिंनगाम में जारी मुठभेड़ से अलग पुंछ जिले में एलओसी पर लगातार पाकिस्तान सेना की ओर से गोलीबारी जारी है। इस गोलीबारी में तीन नागरिक घायल हैं जिसमें एक 11 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। सेना के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि रविवार से ही पाकिस्तान आर्मी लगातार गांवों को निशाना बना रही है।
रक्षा प्रवक्ता ने युद्धविराम उल्लंघन पर जानकारी देते हुए बताया, रविवार शाम करीब सात बजकर 30 मिनट पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग शुरू हुई। पाक से सेना ने पहले छोटे हथियारों का प्रयोग किया और फिर मोर्टार से पुंछ सेक्टर में फायरिंग की गई।' सेना इस फायरिंग का करार जवाब दे रही है। वहीं जो बच्ची घायल है, उसका नाम मरियम बी बताया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!