नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक ने विभिन्न तरह के सिक्कों को स्वीकार करने लेकर लोगों के बीच संदेह को दूर करने के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि चलन में विभिन्न राशि के जो सिक्के हैं, वे पूरी तरह से वैध हैं।
आरबीआई ने कहा लोगों और कारोबारियों को बिना किसी झिझक के उसे स्वीकार करना चाहिए। आरबीआई ने बैंकों से भी कहा है कि वे सिक्के बदलने के लिए आने वाले ग्राहकों को शाखाओं से लौटाएं नहीं। आरबीआई ने कहा है कि बैंक छोटी राशि के सिक्कों को भी स्वीकार करें। गौरतलब है आरबीआई केंद्र सरकार द्वारा ढाले गये सिक्कों को बाजार में जारी करता है। आरबीआई आमलोगों की रोज की लेन-देन की जरूरतों को पूरा करने के लिये जो भी सिक्के जारी करता है, उनकी विशेषताएं अलग-अलग होती हैं।
No comments found. Be a first comment here!