नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई) कोरोना की दूसरी लहर में देश की राजधानी दिल्ली में खड़े हुए ऑक्सीजन संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित की गई कमेटी आई ऑडिट रिपोर्ट में हुए खुलासे बाद केंद्र बनाम दिल्ली के बीच राजनीती गरमाई हुई है। इन्ही आरोप प्रत्यारोप के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि आप जब रैलियां कर रहे थे, तब मैं ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ा रहा था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आखिर मेरा गुना क्या है? क्या मैं 2 करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा ये मेरा गुनाह है? केजरीवाल ने लिखा, जब आप चुनावी रैलियां कर रहे थे तो मैं उस वक्त रात-रात भर जागकर ऑक्सीजन का इंतजाम कर रहा था, मैं चुनाव के लिए नहीं बल्कि लोगों को ऑक्सीजन दिलाने के लिए लड़ा और गिड़गिड़ाया। केजरीवाल ने आगे कहा कि लोगों ने ऑक्सिजन की कमी के कारण अपनो को खोया है, उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लगेगा।
गौरतलब है रिपोर्ट में कहा गया है कि उस वक्त दिल्ली सरकार ने जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की मांग उठाई थी। वहीँ इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है।