कांग्रेस ने बीएचयू मामले में मोदी-योगी का पुतला फूंका, सिर मुंड़ाया

By Shobhna Jain | Posted on 25th Sep 2017 | राजनीति
altimg

लखनऊ, 25 सितम्बर (वीएनआई)। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में धरना दे रहीं छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज और गोलीबारी के विरोध में आज कांग्रेसियों ने विरोध मार्च निकाला। पुलिस द्वारा विरोध मार्च को रोके जाने पर कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका और सिर मुंड़वाया। 

दरअसल शनिवार रात प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीएचयू में छात्राओं पर हुए लाठीजार्च जैसी अमानवीय एवं तानाशाही घटना के विरोध में जिला, शहर और युवक कांग्रेस के सैकड़ों सदस्यों ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जीपीओ की ओर बढ़े, लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस के रोके जाने पर कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी का पुतला फूंककर विरोध जताया। साथ ही युवा कांग्रेसी मो. सईद गुड्ड, अमीर हमजा सिद्दीकी एवं जितेंद्र तिवारी ने वाराणसी में हुए लाठीचार्ज को शर्मनाक बताते हुए अपने सिर मुंड़ाकर विरोध प्रकट किया।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने कहा, आज जिस प्रकार वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध शिक्षा के केंद्र में छात्राओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं, पुलिस द्वारा गोलीबारी की जा रही है, इससे पूरे विश्व में भारत की छवि धूमिल हो रही है। मदान ने कहा कि एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा दिया जा रहा है, कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए थाने खोलने की बात की जा रही है, वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में छात्राओं के साथ अमानवीय घटना हुई है, जो निंदनीय है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह लेकतंत्र की हत्या करने पर अमादा है। उन्होंने मांग की कि छात्र-छात्राओं पर लाठी-गोली बरसाने के बाद लगभग 1200 छात्र-छात्राओं पर फर्जी तरीके से जिस प्रकार आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें प्रदेश सरकार तत्काल बिना शर्त वापस ले और कुलपति को तत्काल बर्खास्त किया जाए।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Today in History
Posted on 14th Apr 2025
Today in History
Posted on 12th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 18th Jul 2021
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india