नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लेकर के भारत में जारी आतंक के बीच कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहे हैं। वहीं इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना बिल्कुल भी ना भूलें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बीते शनिवार को देश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि जिन भी लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है वो दूसरी डोज लेना बिल्कुल भी ना भूलें क्योंकि वैक्सीन की दूसरी खुराक शरीर में कई गुना प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज स्किप करने वालों की प्रतिरोधक क्षमता उतनी अधिक नहीं होगी। वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ही आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होगी।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आगे कहा है कि 53,25,000 वैक्सीन डोज जल्द ही राज्यों को दी जाने वाली है। उन्होंने आगे कहा, राज्यों को कुल अब तक 17,49,57,770 खुराकें दी गई हैं, जिनमें से 16,65,49,583 खुराकें ली जा चुकी हैं और 84,08,187 खुराक अभी भी राज्यों के पास उपलब्ध हैं। गौरतलब है भारत में 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। भारत में 8 मई 2021 तक 16,94,39,663 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई है।