नई दिल्ली,12 जून ( वीएनआई)अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल जनवरी में किए जाने की संभावना हैं. हालांकि इसके लिए अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन बताया गया है कि मकर संक्रांति के बाद यह आयोजन रखा जाएगा. संभावना हैं कि यह तारीख 22 जनवरी हो सकती है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा.समारोह में गृह मंत्री अमित शाह सहित मंत्रिमंडल के सदस्य,मंदिर के निर्माण से जुड़े विशेषज्ञ, साधु संतों सहित अनेक प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया जा रहा हैं .
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या में निर्माण कार्यों का जायजा लिया हैं. आशा हैं कि राम मंदिर का भूतल इसी साल अक्टूबर तक बन कर तैयार हो जाएगा. वहीं अगले साल जनवरी में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
राम मंदिर 380 फीट लंबा, 250 फीट चौड़ा और 161 फटी ऊंचाई लिए होगा. वहीं कुबेर टीले पर शिव मंदिर और जटायु की मूर्ति श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी. राम मंदिर में सागौन की लकड़ी के 46 दरवाजे होंगे. साथ ही गर्भगृह का दरवाजा स्वर्णजड़ित होगा. साथ ही मंदिर में 392 स्तंभ होंगे.मंदिर को ले कर अयोध्या में हर्षोल्लास का माहौल है , समारोह मे बड़ी तादाद में श्रधालुओं के हिस्सा लेने की उम्मीद हैं.
No comments found. Be a first comment here!