श्रीनगर, 19 मई (वीएनआई)| सेना के सर्तक जवानों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
प्रवक्ता ने कहा सेना के सतर्क जवानों ने सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखी। आतंकवादियों का एक समूह भारतीय सीमा में कवनार क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा, जवानों द्वारा ललकारे जाने पर उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। माना जा रहा है कि इनके साथ आए दो अन्य आतंकवादी फरार हो गए। उनके कहीं और छिपे होने का अंदेशा है और उनकी तलाश जारी है।
No comments found. Be a first comment here!