नई दिल्ली, 08 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली एनसीआर में बारिश और ओलों के बाद आज भी मौसम कुछ ठंडा रहेगा। वहीं आज भी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। हालांकि कुछ समय के लिए आसमान साफ हो सकता है लेकिन बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उत्तर भारत के अन्य राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली एनसीआर में दोबारा ओले गिरने की संभावना तो आज नहीं है लेकिन बारिश खुलकर हो सकती है। जबकि ठंड को कोहरे के चलते यातायात पर काफी असर पड़ा है। दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसके अलावा हवाई यातायात भी बाधित हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!