नई दिल्ली, 22 जनवरी, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उन्हें अभी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
जनता दल सेक्युलर के प्रमुख देवेगौड़ा के कार्यालय ने आज अधिकारिक बयान में बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण तेज नहीं है और उनका उनका स्वास्थ्य स्थिर है।
गौरतलब है एचडी देवेगौड़ा ने जून 1996 से अप्रैल 1997 तक भारत के 12वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वह पहले 1994 से 1996 तक कर्नाटक के 14वें मुख्यमंत्री थे। वह वर्तमान में राज्यसभा में सांसद हैं।
No comments found. Be a first comment here!