नई दिल्ली, 23 अक्टूबर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच आज मोहाली में दोपहर 1:30 बजे खेला जायेगा। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है।
2. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान की पारी 452 रन पर सिमटी, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 106/4 रन बना लिए थे।
3. इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 228/8 रन बना लिए थे।
4. रणजी ट्रॉफी में तीसरे दौर के खेले जा रहे मुक़ाबले में कर्नाटक ने तीसरे दिन दिल्ली की टीम को पारी और 160 रन से हरा दिया।
5. एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया के साथ 1-1 से ड्रा खेला।
6. कबड्डी वर्ल्डकप 2016 में कल खेले गए फाइनल मुक़ाबले में भारत ने ईरान को 38-29 से हराकर लगातर तीसरी बार ख़िताब जीता।
7. इंडियन सुपरलीग के तीसरे सत्र में कल खेले गए मुक़ाबले में कोलाकाता ने दिल्ली को आईसीएल में पहली बार हराकर 1-0 से जीत दर्ज की।