नई दिल्ली, 08 दिसंबर, (वीएनआई) देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन की खबर के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है और कल वो दिल्ली लौटेंगे। माना
गौरतलब है गुरुवार को बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सभी 11 जवानों के शव दिल्ली पहुंचेंगे। ऐसे में संभावना है कि राष्ट्रपति उनके अंतिम संस्कार में उपस्थित रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर को महाराष्ट्र दौरे पर पहुँचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को मुंबई में नए दरबार हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, जिसे अब रद्द कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!