नई दिल्ली, 25 मार्च (वीएनआई)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज ग्रीस की जनता को देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी। दक्षिण पूर्वी यूरोप में बसा ग्रीस 19वीं सदी में ओट्टोमन साम्राज्य से आजादी मिलने की खुशी में हर वर्ष 25 मार्च को स्वतंत्रता दिवस मनाता है।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने एक ट्वीट में कहा, हेलेनिक रिपब्लिक (ग्रीस का आधिकारिक नाम) की सरकार और लोगों को शुभकामनाएं और बधाई।