नई दिल्ली, 23 दिसंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है, वहीं शीत लहर ने सर्दी में और इजाफा कर दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा के और नीचे गिरने की आशंका जताई है।
देश के पहाड़ी राज्यों में बढ़ती बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है, जिसके कारण इस वक्त पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में हैं, वहीं सर्दी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में घना कोहरा भी शुरू हो गया है, जिसका असर यातायात पर भी पड़ा है, कोहरे की वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित वक्त से काफी देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी सर्दी का प्रकोप यूं ही जारी रहेगा , सर्द हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट जारी रहेगी, साथ ही कोहरा भी बढ़ेगा।
No comments found. Be a first comment here!