कोलकाता , 13 मार्च, (वीएनआई) भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कोरोना वायरस का खतरा सामने है, ऐसे में लोग इससे बचने के लिए सावधानी बरतें।
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में एक सभा में कहा, जब तक कोरोना का खतरा है, आपस में हाथ न मिलाएं। तब तक सिर्फ नमस्ते करिए। ये एक इंसान से दूसरे इंसान में जाने वाली चीज है, ऐसे में टच से बचें। वहीँ इससे पहले ममता बनर्जी ने बताया था कि पश्चिम बंगाल में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। चिकन की बिक्री घटने को लेकर ममता ने कहा कि चिकन के सेवन से इस बीमारी का कोई लेना-देना नहीं है। लोगों को इस बारे में जागरूक करने की जरूरत है।
गौरतलब है कोरोना के भारत में अभीतक 74 मामले सामने आ चुके हैं। केरल में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। दिल्ली में भी कई लोगों को कोरोना होने की बात सामने आई है।
No comments found. Be a first comment here!