काठमांडू, 17 जुलाई (वीएनआई)| नेपाल की राष्ट्रीय एयलाइंस कार्पोरेशन (एनएसी) ने ऑनलाइन टिकट सेवा शुरू की है। हालांकि यह सेवा सिर्फ निश्चित समयावधि के लिए ही है। एनएसी काठमांडू से नई दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, दोहा, हांगकांग, बैंकाक और कुआलालंपुर तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने संचालित करती है।
एनएसी ने अपने बयान में कहा, लोग जो एनएसी के विमान से यात्रा करना चाहते हैंवे विदेशी विनिमय आधारित अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल कार्ड से दुनियाभर में कही से भी टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, सरकारी एयरलाइंस ने कहा कि वह घरेलू मुद्रा में प्रणाली का समायोजन करने पर भी काम कर रही है।
एनएसी के प्रवक्ता रबींद्र श्रेष्ठ ने सिन्हुआ को बताया कि ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली से यात्रियों को टिकट बुक कराना सस्ता पड़ेगा, क्योंकि तीसरे पक्ष को कमीशन नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नेपाल आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए यह लाभदायी होगा।
No comments found. Be a first comment here!