गुवाहाटी, 15 नवंबर (वीएनआई)| 19 नवंबर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर का चार दिवसीय दौरा करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद का यह पहला पूर्वोत्तर दौरा होगा।
राष्ट्रपति 19 नवंबर को इटानगर में विवेकानंद केंद्र के बनकर पूरा हो जाने पर होने वाले समारोह में भाग लेंगे। इसके साथ ही वह उसी दिन अरुणाचल प्रदेश की नई विधानसभा जनता को समर्पित करेंगे। राष्ट्रपति अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के एक विशेष सत्र में विधायकों को संबोधित करेंगे।
अगले दिन राष्ट्रपति असम के सिल्चर में नमामी बराक महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे और गुवाहाटी में गुवाहाटी विश्वविद्यायल द्वारा आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। राष्ट्रपति 21 नवंबर को मणिपुर जाएंगे और पूर्वोत्तर विकास शिखर सम्मेलन और वार्षिक मणिपुर संगाई त्योहार का उद्घाटन करेंगे। कोविंद के दिल्ली आने से पहले 22 नवंबर को मोइरंग के आईएनए युद्ध स्मारक का दौरा करने की संभावना है।
No comments found. Be a first comment here!