श्रीनगर, 24 दिसंबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर इलाके के बलनोई क्षेत्र में आज शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में सेना का एक वाहन जो नीलम मुख्यालय से बलनोई घोड़ा पोस्ट की ओर जा रहा था। वह अनियंत्रित होकर 350 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई है।
यह दुर्घटना घोड़ा पोस्ट के पास हुई जो सेना के नियमित आवागमन का मार्ग है। वाहन का अनियंत्रित होकर खाई में गिरना न केवल क्षेत्र के खतरनाक भूभाग को दर्शाता है। बल्कि सैनिकों की यात्रा की कठिनाइयों को भी उजागर करता है। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही 11 एमएलआई की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बचाने के लिए कार्रवाई की। इसके अलावा कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों की निगरानी की। घटना के बाद प्राथमिकता घायल सैनिकों को चिकित्सा सहायता प्रदान करना रही। क्यूआरटी की समर्पण भावना और तुरंत कार्रवाई संकट के समय सेना की तत्परता और अनुशासन को दर्शाती है।
No comments found. Be a first comment here!