दिल्ली, 23 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि दिल्ली को अब पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का "असली विकास मॉडल" चाहिए, न कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का "झूठा प्रचार और पीआर मॉडल"।
राहुल गांधी ने फेसबुक पर महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उजागर करने वाला एक वीडियो मोंटाज शेयर किया। राहुल गांधी ने हिंदी में अपने पोस्ट में कहा, "खराब निर्माण, गंदगी, महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार - दिल्ली की सच्चाई जनता के सामने है।"
गौरतलब है राहुल गांधी बीते बुधवार को सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित नहीं कर सके क्योंकि वह अस्वस्थ थे और उन्होंने रैली में पढ़े गए एक संदेश के माध्यम से लोगों से चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। वहीं अस्वस्थता के कारण राहुल गांधी मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली के लिए भी नहीं जा सके और इससे पहले नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में उनका राजनीतिक कार्यक्रम भी नहीं हो सका था।
No comments found. Be a first comment here!