कोलकाता,3 जुलाई (वीएनआई) आईआईटी खड़गपुर के छात्र अब पढेंगे खुश रहने और जीवन के प्रति सकारात्मक सोच रखने का पाठ . इसके लिए कैंपस में एक सेंटर बनाया जायेगा, जो पाठ्यक्रम और शोध ्के जरिये छात्रों को प्रेरणा देगा.यह केन्द्र इंस्टीट्यूट के एक पुराने छात्र सतिंदर सिंह रेखी रेखी की प्रेरणा और सहयोग से बनाया जा रहा है , श्री रेखी के अनुसार मकसद है कि छात्रों में प्रसन्नता के जरिये के जरिये उन की पर्फोर्मेंस सुधारने का प्रयास किया जाये
इस केंद्र के बनाने पर 10 लाख डॉलर (6.71 करोड़ रुपये) खर्च होंगे. इसे तैयार होने में तीन साल का वक्त लगेगा. यह सेंटर एक अनोखी शुरुआत है, जो यहां के छात्रों को ज्यादा मानवीय बनाने में मदद करेगा. सेंटर शोध के साथ ही खुश रहने के लिए एक इकोसिस्टम डेवलप करेगा. इस प्रोजेक्ट में यहां से पढ़कर निकले प्रभावशाली लीडर्स, इनोवेटिव इंजीनियर्स, केयरिंग इम्प्लॉयर्स, स्मार्ट और क्रिएटिव इम्प्लॉई की मदद ली जायेगी.
इस सेंटर का नाम रेखी सेंटर फॉर साइंस ऑफ हैप्पीनेस रखा जायेगा
इंस्टीट्यूट श्री रेखी के नाम पर सेंटर का नाम रखेगा. रेखी ही इसके चेयरमैन होंगे.सूत्रों के मुताबिक, संस्थान ने इस सेंटर के लिए जगह तय कर ली है और काम भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है.वी एन आई