नई दिल्ली, 22 मई, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले पुणे सुपरजॉइंट्स ने किंग्स XI पंजाब को 4 विकेट से हराया, वहीं दिन के दूसरे मुक़ाबले में गुजरात लॉयंस ने मुंबई इंडियन्स को 6 विकेट से हराया।
2. आईपीएल में कल खेले गए दिन का पहले मुक़ाबले कोलकाता नाईटराइडर्स और सनराइजर्स के बीच कोलकाता में शाम 4 बजे से खेला जायेगा। वहीं दिन का दूसरा मुक़ाबला दिल्ली और रॉयल चैलेंजर्स के बीच रायपुर रात 8 बजे से खेला जायेगा।
3. बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई अध्यक्ष का नामांकन भरा। शशांक मनोहर के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद यह पद खाली हो गया था।
4. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को पारी और 88 रनों से दी मात।