नई दिल्ली, 1 अप्रैल (वीएनआई)| राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश और विदेशों में बसे भारतीय नागरिकों को ईस्टर की बधाई दी और आशा जताई कि यह पर्व समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगा।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, भारत और विदेश में बसे साथी नागरिकों, खासकर ईसाई समुदाय को ईस्टर की बधाई। भगवान यीशु के फिर से जीवित होने का पवित्र दिन, हमारे दिलों में खुशी और समता का भाव लाता है। यीशु का संदेश हमारे साझा समाज में भाईचारे को बढ़ावा दे।"
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर के जरिए इस अवसर पर लोगों को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, मैं आशा करता हूं कि यह खास दिन एकता, शांति और भाईचारे के बंधन को मजबूत करेगा। कामना करता हूं कि भगवान यीशु के महान विचार और आदर्श लोगों को समाज की सेवा करने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करें।
ईस्टर जिसे ग्रीक, लैटिन में पाश्चा भी कहा जाता है, यह दुनियाभर के ईसाइयों के लिए एक बेहद खास दिन होता है। गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन यानी ईस्टर को यीशु फिर से जीवित हो गए थे।
No comments found. Be a first comment here!