भोपाल 28 अप्रैल (वीएनआई)| राष्ट्रपति कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर आज विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। राष्ट्रपति यहां से सागर के लिए रवाना हुए।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सागर स्थित डॉ़ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। वहां वह विश्वविद्यालय में आयोजित संत कबीर प्रकटोत्सव में भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति सागर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम साढ़े पांच बजे भोपाल वापस लौटेंगे। यहां वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद अगले दिन रविवार की सुबह भोपाल से गुना जिले के बामोरी जाएंगे, जहां वह असंगठित श्रमिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर एक बजे राष्ट्रपति बामोरी से गुना पहुंचेंगे और यहां दोपहर दो बजे मिनी स्मार्ट सिटी के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राष्ट्रपति शाम पांच बजे गुना से लौटेंगे और यहां से शाम 6.20 बजे वापस नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!