इस्लामाबाद, 8 मई (वीएनआई)| पाकिस्तान की प्रांतीय सरकार ने आज देश के गृहमंत्री अहसान इकबाल की हत्या के प्रयास मामले की जांच के लिए जांच टीम का गठन किया है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पंजाब सरकार ने पांच सदस्यीय संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) का गठन किया है, जिसमें पुलिस विभाग और खुफिया एजेंसियों के सदस्य शामिल हैं और यह टीम हमले की जांच करेगी। गौरतलब है कि देश के गृहमंत्री अहसान इकबाल पर नारोवल में एक रैली के दौरान गोली चलाई गई, जिसमें वह घायल हो गए थे।
इकबाल को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें लाहौर ले जाया गया, जहां उनकी दो सर्जरी हुई। डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि गोली लगने से उनकी दाहिनी बाजू की दो हड्डियों फ्रैक्चर हो गई हैं। स्थानीय अधिकारी के मुताबिक, स्थानीय नागरिक ने रैली के दौरान गृहमंत्री के भाषण के खत्म होने के बाद उन पर गोली चला दी। हमलावर आबिद हुसैन (22) ने 10 से 12 मीटर की दूरी से गोली चलाई थी। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
No comments found. Be a first comment here!