नई दिल्ली, 02 दिसंबर, (वीएनआई) भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी सांसद द्वारा भेजे गए नोटिस पर तीखा पलटवार करते हुए कहा 'मैं चोरों से डरने वाला नहीं हूं, मैं माफी नहीं मांगूंगा।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को नोटिस भेजा है। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय ने नदिया जिले में एक बयान में कहा था कि सरकारी शराब बिक्री का पैसा ममता बनर्जी के पास जाता है और गैर कानूनी तरीके से शराब की बिक्री का पैसा अभिषेक के घर पर भी जाता है। उनके इस बयान पर अभिषेक बनर्जी की ओर से कैलाश विजयवर्गीय को कानूनी नोटिस भेजा गया है, जिसपर विजयवर्गीय ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि मैं चोरों से डरने वाला नहीं हूं, हर कोई यह जानता है कि वह बंगाल में क्या कर रहे हैं, वह हर अवैध गतिविधि में जुड़े हैं, मैं माफी नहीं मांगूंगा। उन्होंने कहा कि ये जल्द ही जेल जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!