नई दिल्ली, 01 जनवरी, (वीएनआई) कोरोना महामारी के कठिन दौर के बीच भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील करते हुए नए साल 2021 की शुभकामनाएं दी हैं।
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, ''नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्प को बल देता है। कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, आपको 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि ला सकता है। आशा और कल्याण की भावना प्रबल हो सकती है।'