मुंबई, 18 जुलाई, (वीएनआई) बॉलिवुड अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम कहते हैं कि जब तक वह निर्माता नहीं बने थे असफलता से डरते थे, लेकिन जबसे वह खुद निर्माता बन गए हैं एक अलग तरह का साहस आ गया है। वह पहले ज्यादा हिम्मतवाले हो गए हैं।
जॉन अब्राहम अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा, 'देखा जाए तो मैंने सब तरह के किरदार और फिल्मों में काम कर लिया हैं। वॉटर, काबुल एक्सप्रेस, नो स्मोकिंग, गरम मसाला, हॉउसफुल, देसी बॉयज, वेलकम बैक, जिंदा, टैक्सी 9211, न्यू यॉर्क, परमाणु, मद्रास कैफे जैसी तमाम अलग-अलग तरह के किरदार और जॉनर की फिल्में। मैं चाहता हूं कि एक ऐक्टर और प्रड्यूसर होने के नाते मैं और भी ज्यादा अलग-अलग कॉन्टेंट क्रिएट करूं, ताकि लोग हमसे अच्छे कॉन्टेंट की उम्मीद करते रहें। समय के साथ आए अनुभव और बदलाव के बारे में बताते हुए जॉन कहते हैं, 'प्रड्यूसर बनने के बाद एक अलग तरह का साहस आ गया है। अब पहले से ज्यादा हिम्मत आ गई है।
जॉन ने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि ऐसा काम करूं कि कोई भी नया ऐक्टर हमारी फिल्म करने से पहले यह जरूर सोचे की जॉन अब्राहम के प्रॉडक्शन हॉउस में काम करने से अच्छा कॉन्टेंट तो जरूर मिलेगा। मुझे फेल होने वाले किसी भी कलाकार या निर्देशक से डर नहीं लगता है वरना मैं मिलाप जवेरी, सुजीत सरकार, मिलन लुथरिया, अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर काम नहीं करता, इन सभी लोगों के साथ काम करके मैंने सफल फिल्में दी हैं, जब यह सभी लोग मेरे पास आए तो काम के मामले में किसी का बहुत अच्छा समय नहीं चल रहा था। मैं सिर्फ उन्ही डायरेक्टर्स के साथ काम नहीं करूंगा जो सफल हैं।' गौरतलब है जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त के मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। जॉन के अलावा फिल्म में मनोज बाजपेयी, अमृता खानविलकर और आयशा शर्मा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मिलाप जवेरी ने किया है और फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं।
No comments found. Be a first comment here!