नई दिल्ली, 10 सितंबर, (वीएनआई) देशभर में आज मनाये जा रहे गणेश चतुर्थी के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें। आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!
No comments found. Be a first comment here!