नई दिल्ली, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज विजयादशमी के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक विजयादशमी का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर लिखा, दुर्गापूजा और विजयदशमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को दशहरा की बधाई और शुभो बिजोया। यह उत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। मेरी कामना है कि ये त्योहार, हमारे परिवार और हमारे साझा समाज में खुशियां लेकर आएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर त्यौहारों का महत्व बताते हुए देशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश को महापुरुषों के सपनों का देश बनाने के लिए हमें प्रभु राम की तरह संकल्प लेना चाहिए। गौरतलब है कि विजयादशमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी जा रहे हैं। शिरडी में प्रधानमंत्री मोदी श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट में विकास की कुछ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!