नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (वीएनआई)| भारत के दौरे पर आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रसिंघे से भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज मुलाकात की।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की, जो भारत दौरे पर आए हुए हैं।
विक्रमसिंघे तीन दिवसीय भारत दौरे पर बीते मंगलवार को पहुंचे। उनकी बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री गुरुवार को स्वदेश वापस लौटने से पहले यहां भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे।