नई दिल्ली, 21 अप्रैल, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्टर रविवार के पवित्र अवसर पर श्रीलंका में हुए धमाकों की निंदा करते हुए साथ खड़े रहने का वादा किया है। साथ ही अन्य कई बड़े नेताओं ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, 'भारत श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करता है और सरकार व जनता के प्रति संवेदना प्रकट करता है। निर्दोष लोगों पर ऐसे बुद्धिहीन हिंसा की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। हम श्रीलंका के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़े हैं।'
उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने कहा, 'ईस्टर रविवार के पवित्र अवसर पर कोलंबो में हुए धमाकों में हताहत मासूम नागरिकों और उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। इस पावन अवसर पर इस विक्षिप्त हिंसा पर स्तब्ध हूं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, इस दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर घायलों और हताहतों के परिजनों को शोक की इस घड़ी में धैर्य और साहस दें।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'श्रीलंका में भयानक धमाकों की कड़ी निंदा। हमारे क्षेत्र में ऐसी बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत श्रीलंका के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। मेरी भावनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।'
वहीं कांग्रेस ने एक बयान में कहा, 'ईस्टर के पवित्र दिन श्रीलंका के कई चर्चों पर भयान हमलों से हम दुखी हैं। दुख की इस घड़ी में हम लोगों के साथ हैं और जल्दी उबरने के लिए प्रार्थना करते हैं। गौरतलब है श्रीलंका में सीरियल धमाकों में 150 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 400 से ज्यादा घायल हैं।
No comments found. Be a first comment here!