नई दिल्ली, 04 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर हल्ला बोलते हुए कहा सुप्रीम कोर्ट के नाम से चौकीदार चोर है बोलने पर माफी मांगी है भाजपा से नहीं।
राहुल ने चौकीदार चोर है संबंधी बयान पर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने पर कहा, 'मुझसे गलती हुई और मैंने माफी मांग ली। एक बात स्पष्ट कर दूं कि सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन मामले में एससी के हवाले से की अपनी टिप्पणी के लिए मैंने माफी मांगी है। भाजपा या आरएसएस के लोगों से कोई माफी नहीं मांगी। चौकीदार चोर है का नारा आज देश भर में बोला जा रहा है और यह हमारा नारा रहेगा।
वहीं राहुल गाँधी ने भाजपा की हार का दावा करते हुए कहा, 'हमें मिल रही अब तक की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव हार रहे हैं। भाजपा इन चुनावों में सत्ता में वापसी नहीं कर रही है। सरकार बनाने के लिए गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब नतीजों के बाद सोचने का विषय है और फिलहाल कांग्रेस पार्टी का एक लक्ष्य बीजेपी को हराना है। उन्होंने मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने पर भी सवाल उठाते हुए एक बार फिर राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप दोहराया।
No comments found. Be a first comment here!