नयी दिल्ली 1सितंबर, (वी एन आई न्यूज़) भारत और इंगलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज बर्मिंघम में भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से खेल जाएगा! भारतीय टीम दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है और उसे सीरीज जितने के लिए एक मैच जीतने की आवश्यकता है जबकि इंग्लैंड को सीरीज बचाने के लिए दोनों मैच जीतने पड़ेंगे!
2. ज़िम्बाब्वे में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में आज पांचवा मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा! सीरीज में दक्षिण अफ्रीका दो मैच जीतकर सबसे आगे है जबकि ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे एक एक मैच जीत चुकी है!
3. भारतीय टीम आईसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग में (113.77) अंक के साथ पहले स्थान पर पहुँच गयी है! ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार के कारण भारत को फायदा हुआ है जिस कारण तीन अंक गवां कर ऑस्ट्रेलिया (111.32) अंक के साथ चौथे स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका दूसरे और तीसरे स्थान पर है!
4. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और फिक्सिंग मामले में जाँच कर रही जस्टिस मुदगल कमेटी को सर्वोच्च न्यायलय से दो महीने की और मोहलत मिल गयी है क्योकि मुदगल कमेटी चाहती है की वो सम्बंधित खिलाड़ियों से भी पूछताछ करे!
5. त्रिकोणीय सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क घायल होने के कारण सीरीज बीच में छोड़ के ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे, उनकी जगह जॉर्ज बेली टीम की कमान संभालेंगे!
6. अमेरिकन ओपन में शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया मिर्ज़ा और ब्रूनो की जोड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और कटरीना की जोड़ी को 7-5, 2-6, 10-5 से मिक्स्ड डबल में हराया!
7. अमेरिकन ओपन में पुरुष युगल मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त लिएंडर पेस और रिडेक स्टेपनेक को मार्सेल और लोपेज़ की जोड़ी से 2-6, 6-4, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा!
8. अमेरिकन ओपन में सांतवी वरीयता प्राप्त युगेनिए बौचर्ड को 17 वी वरीयता प्राप्त एकटेरिना मार्कोवा से 7-6, 6-4 का सामना करना पड़ा! जबकि सेरेना विलियम ने कया कनेपयी को 6-3, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया!