नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (वीएनआई) झारखंड में जारी विधानसभा चुनाव में आज चौथे चरण में 15 सीटों पर सुबह से मतदान शुरू हो गया।मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
एक जानकारी के अनुसार चौथे चरण में 15 सीटों पर कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चौथे चरण के चुनाव में भाजपा, आजसू और झाविमो ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारा है। गठबंधन के तहत कांग्रेस के 6, झामुमो 8 और राजद के 1 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं चौथे चरण में राज्य के चार जिलों की जिन 15 सीटों पर मतदान होना है, जिनमें देवघर (सु), जमुआ (सु), चंदनकियारी (सु), मधुपुर, बागोदर, गाण्डेय, गिरीडीह, डुमरी, बोकारो, सिंद्री, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा शामिल हैं। गौरतलब है झारखंड में कुल पांच चरणों में मतदान होना है। चुनावों के नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!