मोहाली (पंजाब), 5 नवंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर खेला जा रहा है, भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुरली विजय के अर्धशतक की बदौलत पहले दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक भारत ने 168/7 रन बनाये।
इससे पहले भारतीय कप्तान कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। पहले दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक भारत ने 168/7 रन बना लिए थे, रविन्द्र जडेजा 26 और आश्विन 4 रन बनाकर खेल रहे है।
पहले सत्र लंच तक भारत ने 27 ओवर में 82/3 रन बनाये। भारत के लिए दिन की शुरुआत बेहद ख़राब रही और भारत के स्कोर में बिना रन जुड़े ही सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को फिलेंडर ने शून्य पर आउट कर पहली सफलता दिलाई। उसके बाद पुजारा और मुरली विजय के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 रन लो साझेदारी को एल्गर ने तोडा और पुजारा को 31 रन पर एलबीडबल्यू कर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद कप्तान कोहली अपने जन्मदिन पर सिर्फ 1 रन का योगदान देकर रबादा के पदार्पण मैच में पहला शिकार बने।
दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक भारत ने 55 ओवर में 168 /7 रन बना लिए थे। लंच के बाद मुरली विजय और रहाणे की साझेदारी को एल्गर ने आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया और पहले रहाणे को 15 के योग पर अपना शिकार बनाया, फिर साहा को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया था। मुरली विजय भी अपना अर्धशतक बनाने के बाद 75 के योग पर हार्मर की गेंद पर एलबीडबल्यू होकर पवेलियन लौटे। भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचा ही था कि एल्गर ने एक बार फिर भारत को झटका दिया और मिश्रा को 6 के योग पर आउट कर सातवी सफलता दिलाई।