कोलकाता, 21 जुलाई, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए टीएमसी का अभियान वर्चुअली लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि एक पार्टी हिंदू मुस्लिम दंगे भड़काने की कोशिश कर रही है।
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी के सालाना शहीद दिवस के मौके पर कहा, केंद्र सरकार ने हमें नजरअंदाज किया है। पश्चिम बंगाल के लोग उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। बाहरी लोग राज्य नहीं चलाएंगे। कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है। वे लोगों को मारने की बातें करते हैं। उन्होंने आगे कहा, उत्तर प्रदेश में क्या चल रहा है? उस राज्य के लोग पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से डरते हैं। एक ही घटना में कई पुलिसकर्मी मारे गए।बनर्जी ने कहा, चाहे कोई प्रवासी हो या फिर शाही परिवार का हो मेरे लिए सब बराबर हैं। लेकिन सांप्रदायिक वैमनस्य को भड़काने की कोशिश की जा रही है। एक पार्टी हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़काने की कोशिश कर रही है। याद रखें कि सभी धर्मों के लोग समान हैं। ये देश, बंगाल सभी के लिए है