श्रीनगर, 28 जुलाई, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों द्वारा एक पुलिस ऑफिसर का अपहरण किए जाने की खबर है। त्राल इलाके में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर को उसके घर के पास से अगवा किया गया है।
एक जानकारी के अनुसार पुलिस ऑफिसर के अपहरण की यह घटना शुक्रवार देर रात पुलवामा के त्राल इलाके में हुई है। त्राल को हिज्बुल मुजाहिद्दीन का गढ़ माना जाता रहा है और यह पहले कई बार आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस कई बड़े अभियान चला चुकी है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अब इस संबंध में पूरी जानकारी इकट्ठा करने में लगी हुई हैं।
वहीं पुलिस की ओर से एसपीओ के अपहरण पर बयान देते हुए डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि हम अभी अपहरण की सूचना की पुष्टि कर रहे हैं और पुलिसकर्मी के परिवार ने उसके किसी रिश्तेदार के घर गए होने की बात कही है इसलिए मामले की जांच की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!