नई दिल्ली, 14 जून, (वीएनआई) कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी से आज लगातार दूसरे दिन ईडी की पूछताछ पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या 4-5 सालों में किसी भाजपा नेता पर केस दर्ज किया है?
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम कानून के दुरुपयोग का विरोध कर रहे हैं, अगर ईडी कानून का पालन करता है तो हमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन ईडी कानून का पालन नहीं कर रहा है। उन्होंने पूछा कि अपराध क्या है? इसका भी कोई उत्तर नहीं है। किस पुलिस एजेंसी ने एफआईआर दर्ज की है? इसका भी कोई जवाब नहीं, एफआईआर की कॉपी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जाहिर है ईडी कानून का पालन नहीं कर रहे हैं और लोकतंत्र में हम विरोध करने के हकदार हैं। उन्होंने आगे पूछा कि क्या कोई बीजेपी नेता है जिसके खिलाफ पिछले 4-5 सालों में ईडी ने मामला दर्ज किया है? क्या कोई भाजपा शासित राज्य है जहां ईडी ने मामला दर्ज किया है?
No comments found. Be a first comment here!