नई दिल्ली, 24 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों का इस्तीफा सौंपा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया, लेकिन वह नई सरकार के गठन तक बतौर प्रधानमंत्री अपने पद पर बने रहेंगे। संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार चुनावों के नतीजों की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को इस्तीफा देना होता है, जिसके बाद नई सरकार का गठन होता है।
गौरतलब है चुनाव आयोग की आधिकारिक घोषणा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी अबतक की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और अकेले दम पर भाजपा ने 302 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि 1 सीट पर आगे चल रही है। यानी की भाजपा के खाते में 303 सीटें जाती दिख रही है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो एक बार फिर से कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!