नई दिल्ली, 19 सितम्बर, (वीएनआई) ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की की हिरासत को 17 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।
गौरतलब है इससे पहले नीरव मोदी की हिरासत की अवधि 19 सितंबर तक के लिए बढ़ाई गई थी। वहीँ नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर अगले साल मई में सुनवाईहोने की उम्मीद जताई जा रही है। नीरव मोदी आज एक वीडियो लिंक के माध्यम से ब्रिटेन की आदलत में पेश पेश हुए।
गौरतलब है पंजाब नेशनल बैंक के साथ दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में वांछित, भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को मार्च में लंदन में गिरफ्तार किया गया था और वह तभी से स्थानीय वैंड्सवर्थ कारावास में है। ब्रिटेन के कानून के मुताबिक उसे हर सप्ताह के बाद हिरासत की अवधि को बढ़ाने के लिए अदालत में पेश किया जाता है।
No comments found. Be a first comment here!